
नई दिल्ली/श्रीनगर 19 जून।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल से जम्मू-कश्मीर के दो दिन के दौरे पर रहेंगे।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार श्री मोदी वहां एक हजार पांच सौ करोड़ रुपये से अधिक की 84 प्रमुख विकासात्मक परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री कल श्रीनगर में “युवाओं को सशक्त बनाना, जम्मू-कश्मीर को बदलना” कार्यक्रम में भाग लेंगे। श्री मोदी 2 हजार से अधिक नए कर्मियों को नियुक्ति पत्र भी वितरित करेंगे। वह 1800 करोड़ रुपये की कृषि और संबद्ध क्षेत्रों में प्रतिस्पर्धात्मकता सुधार परियोजना का भी शुभारंभ करेंगे।
श्री मोदी 21 जून को योग सत्र में भाग लेकर और सभा को संबोधित करके श्रीनगर में दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह का नेतृत्व करेंगे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India