Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / महाराष्ट्र में कोरोना मरी़ज़ों की संख्या बढ़कर 3651 हुई

महाराष्ट्र में कोरोना मरी़ज़ों की संख्या बढ़कर 3651 हुई

मुबंई 19 अप्रैल।महाराष्ट्र में कोरोना मरी़ज़ों की संख्या बढ़कर 3651 हो गई है,जबकि राज्य में इस बीमारी से अब तक 211 लोगों की मौत हुई है।

राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 328 नए मामले सामने आए हैं और 10 लोगों की मौत हुई है।

इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज सर्दी, खांसी और बुखार से पीड़ितों से अस्पताल जाकर खुद का परीक्षण करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि किसी को कोरोना को लेकर कलंक लगने का डर नहीं होना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि गंभीर रूप से बीमार मरीजों को बचाना सरकार के सामने बड़ी चुनौती है।

श्री ठाकरे ने दोहराया कि भले ही 20 तारीख से कृषि, बैंकिंग, उद्योग आदि क्षेत्रों को चरणबद्ध तरीके से खोला जाने वाला हैं लेकिन अंतर-जिला यात्रा 3 मई तक बंद रहेगी।