Wednesday , January 14 2026

घरेलू या अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के संचालन के बारे में अभी कोई निर्णय नहीं

नई दिल्ली 19 अप्रैल।सरकार ने स्पष्ट किया है कि घरेलू या अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के संचालन के बारे में अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आज यह जानकारी देते हुए विमान कंपनियों से सरकार के फैसले के बाद ही बुकिंग शुरू करने को कहा है।

कल एयर इंडिया ने पहली जून की यात्रा तिथि से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए बुकिंग शुरू करने की घोषणा की थी। कोविड-19 महामारी के कारण सभी उड़ानों पर प्रतिबंध है।