Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / मोदी ने राजमाता सम्मान में सौ रुपए का स्मारक सिक्का किया जारी

मोदी ने राजमाता सम्मान में सौ रुपए का स्मारक सिक्का किया जारी

नई दिल्ली 12 अक्टूबर।प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने वर्चुअल समारोह में राजमाता विजया राजे सिंधिया की जयंती पर उनके सम्‍मान में सौ रुपए का स्‍मारक सिक्‍का जारी किया।

श्री मोदी ने दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि राजमाता सिंधिया का जीवन और उनके कार्य निर्धनों से जुड़े हुए थे।उन्होने कहा कि राजमाता उन व्यक्तित्वों में से थीं जिन्होंने पिछली सदी में भारत को दिशा दी और भारतीय राजनीति के हर महत्वपूर्ण दौर को देखा।

श्री मोदी ने कहा कि राजमाता सिंधिया ने अपना जीवन राष्‍ट्र के निर्माण में समर्पित किया और भावी पीढी की समृद्धि के लिए अपनी खुशियों को त्‍याग दिया।राष्‍ट्र के भविष्‍य के लिए राजमाता ने अपना वर्तमान समर्पित कर दिया। देश की भावी पीढ़ी के लिए उन्‍होंने अपना हर सुख त्‍याग दिया था। राजमाता ने पद और प्रतिष्‍ठा के लिए ने जीवन जीया न कभी वो राजनीति का रास्‍ता चुना।