नई दिल्ली/ मुबंई 01 मई।निर्वाचन आयोग ने आखिरकार 21 मई को महाराष्ट्र विधान परिषद की नौ सीटों के लिए चुनाव कराने का आज ऐलान कर दिया।इसी के साथ मुख्यमंत्री ऊद्धव ठाकरे के पद पर बरकरार रहने को लेकर अटकलों पर भी विराम लग गया।
चुनाव की अधिसूचना सोमवार को जारी की जाएगी और नामांकन 11 मई तक भरे जा सकेंगे। वोटों की गिनती मतदान के दिन ही होगी।इससे पहले, कोरोना संक्रमण के फैलाव को देखते हुए चुनाव स्थगित कर दिए गए थे।
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कल निर्वाचन आयोग को पत्र लिख कर महाराष्ट्र विधान परिषद की रिक्त नौ सीटों के लिए चुनाव कराने का अनुरोध किया था।
मुख्यमंत्री ऊद्धव ठाकरे को पिछले वर्ष 28 नवम्बर को राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई थी।वे राज्य विधानमंडल के किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं। उन्हें 27 मई तक विधान सभा या विधान परिषद सदन के लिए निर्वाचित होना है। अन्यथा उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटना होगा।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India