Friday , September 20 2024
Home / MainSlide / आर्थिक पैकेज के नौ महत्वपूर्ण कदमों की वित्त मंत्री ने की घोषणा

आर्थिक पैकेज के नौ महत्वपूर्ण कदमों की वित्त मंत्री ने की घोषणा

नई दिल्ली 14 मई।वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारामन और वित्‍त राज्‍य मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज प्रधानमंत्री द्वारा घोषित आत्‍मनिर्भर भारत अभियान के तहत 20 लाख करोड रुपये के आर्थिक पैकेज के सिलसिले में नौ महत्‍वपूर्ण कदमों की घोषणा की।

श्रीमती सीतारामन एवं श्री सिंह ने यहां आर्थिक पैकेज के बारे में दूसरी प्रएस कान्फ्रेंस  में बताया कि इन कदमों से प्रवासी मजदूरों, फेरी लगाने वालों, जनजातीय लोगों, छोटे व्‍यापारियों और छोटे किसानों तथा स्‍व-रोजगार में लगे लोगों को फायदा होगा।

आर्थिक पैकेज का जिक्र करते हुए वित्‍त राज्‍य मंत्री ने कोविड-19 महामारी से उत्‍पन्‍न स्थिति से निपटने के लिए सरकार की ओर से तत्‍काल उठाये गये कदमों का भी जिक्र किया। उन्‍होंने कहा कि तीन करोड छोटे किसानों को चार लाख करोड़ रुपये के कर्ज पर ब्‍याज के भुगतान में 31 मई तक की मोहलत दी गयी है।

उन्होने कहा कि रेहड़ी-पटरी वाले दुकानदारों और फेरी लगाकर बिक्री करने वालों के लिए पांच हजार करोड रुपये की ऋण सुविधा की घोषणा की गई है।इससे रेहडी-पटरी वाले 50 लाख व्‍यापारियों को 10-10 हजार रुपये की कार्यशील पूंजी दी जाएगी।सरकार ने उन प्रवासी मजदूरों को प्रति व्‍यक्ति पांच किलोग्राम गेंहू या चावल और एक किलोग्राम चना प्रति व्‍यक्ति देने की घोषणा की, जिनके पास राशन कार्ड नहीं है।

वित्‍त मंत्री ने एक राष्‍ट्र एक राशन कार्ड योजना का उल्‍लेख करते हुए कहा कि इससे प्रवासी मजदूर देश में किसी भी स्‍थान पर राशन ले सकेंगे। इस योजना से 67 करोड़ लोगों को लाभ होगा।श्रीमती सीतारामन ने कहा कि 25 लाख नये किसान क्रेडिट कार्डों को मंजूरी दी गई है जिससे किसान 86 हजार छह सौ करोड रुपये के 63 लाख ऋण प्राप्‍त कर सकेंगे। वित्‍त राज्‍य मंत्री अनुराग ठाकुर ने ढाई करोड़ किसानों को मजबूती देने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए दो लाख करोड़ रुपए का रियायती ऋण देने की भी घोषणा की।