Monday , January 13 2025
Home / MainSlide / जियो प्लेटफॉर्म्स में विस्टा इक्विटी पार्टनर्स 11,367 करोड़ का करेगी निवेश

जियो प्लेटफॉर्म्स में विस्टा इक्विटी पार्टनर्स 11,367 करोड़ का करेगी निवेश

मुंबई,08 मई।जियो प्लेटफ़ॉर्म्स में 2.32 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए विस्टा इक्विटी पार्टनर्स 11,367 करोड़ रुपये निवेश करेगी। यह पिछले तीन हफ्तों के भीतर जियो प्लेटफॉर्म्स में तीसरा बड़ा इंवेस्टमेंट है।

इस डील के बाद जियो प्लेटफॉर्म्स का इक्विटी मूल्य 4.91 लाख करोड़ रु और एंटरप्राइज वैल्यू 5.16 लाख करोड़ रु आंका गया है। जियो प्लेटफॉर्म्स में इस निवेश के बाद विस्टा इक्विटी पार्टनर्स, रिलायंस और  फेसबुक के बाद सबसे बड़ा निवेशक बन गया है। अब तक जियो प्लेटफॉर्म्स ने 3 अग्रणी प्रौद्योगिकी निवेशकों से 60,596.37 करोड़ जुटाए हैं।

अप्रैल में हुए फेसबुक निवेश के मुकाबले विस्टा का निवेश 12.5 प्रतिशत प्रीमियम पर हुआ है। इस सप्ताह की शुरुआत में जियो में सिल्वर लेक द्वारा निवेश किया गया था। वह निवेश भी फेसबुक सौदे से प्रीमियम पर था।

विस्टा इक्विटी पार्टनर्स एक अमरिकी निवेश फर्म है जो विशेष रूप से तकनीक और सॉफ्टवेयर कंपनियों में निवेश करती है। विस्टा दुनिया की 5वीं बड़ी एंटरप्राइज सॉफ्टवेयर कंपनी है। जिसका कम्युलेटिव कैपिटल कमिटमेंट 57 बिलियन डॉलर से अधिक का है। एंटरप्राइज सॉफ्टवेयर निवेश में कंपनी का 20 वर्षों से ज्यादा का अनुभव है। विस्टा पोर्टफोलियो की भारत में स्थित कंपनियों में 13,000 से अधिक कर्मचारी काम करते हैं।

ज्ञातव्य हैं कि जियो प्लेटफॉर्म्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज के पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी है। रिलायंस जियो के पूरे देश में 38.8 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं।