रायपुर 10 अप्रैल।भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और सांसद सुनील सोनी ने कटघोरा में सात नए कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने के बाद की गई घोषणाओं के मद्देनजर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर तीखा कटाक्ष किया है।
श्री सोनी ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि श्री बघेल काम करने के बजाय आत्ममुग्धता और हठधर्मिता की पराकाष्ठा लांघ रहे हैं।श्री बघेल नित-नए फरमान जारी तो कर रहे हैं लेकिन इन पर अमल करने में आने वाली व्यावहारिक दिक्कतों के बारे में विचार नहीं किया जा रहा है।उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री ने कटघोरा को सील कर पूरे नगर का चिकित्सकीय परीक्षण कराने की घोषणा की है,तो उऩ्हे बताना चाहिए कि 80 हजार की आबादी के इस नगर के सभी लोगों का टेस्ट कराने के लिए प्रदेश सरकार के पास कितने लैब हैं?
उऩ्होने कहा कि छत्तीसगढ़ में फिलहाल एम्स में ही कोरोना का इलाज हो रहा है और प्रदेश सरकार सारे मरीजों को इलाज के लिए वहाँ भेज तो रही है लेकिन एम्स को किसी भी तरह की मदद मुहैया नहीं कराई जा रही है। सच यह है कि एम्स में दो घण्टे में 48 मरीजों का परीक्षण हो रहा है। इस तरह लगातार 20 घण्टे परिश्रम कर लगभग 450 मरीजों का परीक्षण किया जा रहा है। एम्स प्रबन्धन, डॉक्टर्स, नर्सेस व अन्य सभी सेवाभावी अधिकारियों व कर्मचारियों के पुरुषार्थ के प्रति आभार मानना तो दूर, एम्स पर परीक्षण व इलाज का दबाव बनाने वाली प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री अथवा किसी भी अन्य मंत्री ने एम्स में झाँकने की जहमत तक नहीं उठाई है।
श्री सोनी ने कहा कि प्रदेश सरकार केवल बातों का जमाखर्च कर रही है और मैदानी स्तर पर कोरोना संक्रमण के खिलाफ़ जारी इस जंग में वह फिसड्डी ही साबित हो रही है।श्री सोनी ने कहा कि कटघोरा के बाद रतनपुर में एक दरगाह में एकत्रित 16 लोगों पर केस दर्ज होने के बाद यह आशंका पुष्ट हुई है कि लॉकडाउन के प्रति सरकार जरा भी गम्भीर नहीं है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India