Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / क्वारंटाइन सेन्टर में श्रमिक की सांप के काटने से मृत्यु

क्वारंटाइन सेन्टर में श्रमिक की सांप के काटने से मृत्यु

मुंगेली 17 मई।छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में क्वारंटाइन सेन्टर में रखे गए एक श्रमिक की सांप के काटने से मृत्यु हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार मुंगेली जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के किरना गांव के निवासी योगेश वर्मा को कल शनिवार को पुणे से लौटने के बाद पंचायत भवन के क्वारंटाइन सेंटर में ठहराया गया था।वहां सोने के लिए बेड की व्यवस्था नहीं थी जिस कारण उसे जमीन पर मजबूरन सोना पड़ा। आज तड़के योगेश को जहरीले सांप ने डस लिया।उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मुंगेली के एसडीएम चित्रकान्त चार्ली ठाकुर ने इस घटना को प्राकृतिक करार देते हुए कहा कि क्वारन्टीन सेंटरों में दोबारा कोई मजदूर बाहर नही सोये इसके लिए विशेष रुप से ध्यान देने पंचायत को निर्देशित किया जाएगा।फिलहाल मृतक के परिजन को 10 हजार रुपये की तात्कालिक सहायता राशि दे दी गई है।