Saturday , August 30 2025
Home / MainSlide / जापान और दक्षिण कोरिया दौरे से लौटे मुख्यमंत्री साय,हुआ भव्य स्वागत

जापान और दक्षिण कोरिया दौरे से लौटे मुख्यमंत्री साय,हुआ भव्य स्वागत

रायपुर, 30 अगस्त ।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपने आठ दिवसीय जापान और दक्षिण कोरिया के सफल विदेश दौरे के बाद आज रायपुर लौट आए। राजधानी के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया गया।

 छत्तीसगढ़ की पारंपरिक संस्कृति की झलक पेश करते हुए कर्मा और पंथी नृत्य से पूरा एयरपोर्ट परिसर एक घंटे तक उत्सवमय बना रहा।मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे, जिन्होंने पुष्प वर्षा और गजमालाओं से उनका अभिनंदन किया। एयरपोर्ट से मीडिया गैलरी तक की लगभग 100 मीटर की दूरी तय करने में मुख्यमंत्री को 15 मिनट लगे, क्योंकि रास्ते में लोगों का उत्साह देखते ही बनता था।

    श्री साय ने जनसमुदाय को संबोधित करते हुए विदेश यात्रा के अनुभव साझा किए और कहा कि जापान और कोरिया में बसे भारतीयों व छत्तीसगढ़ के प्रवासियों से मिलकर उन्हें आत्मीयता का अनुभव हुआ।

छत्तीसगढ़ में विदेशी निवेश के लिए खुले नए द्वार

मीडिया से चर्चा में मुख्यमंत्री साय ने बताया कि यह दौरा छत्तीसगढ़ के लिए विदेशी निवेश और औद्योगिक विकास के लिहाज से बेहद सफल रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जापान यात्रा के दौरान हुए समझौतों के तहत जापान भारत में लगभग 6 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगा, जिसका लाभ छत्तीसगढ़ को भी मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने बताया कि इस दौरे के दौरान छत्तीसगढ़ में एआई, सेमीकंडक्टर, टेक्सटाइल और खाद्य प्रसंस्करण जैसे क्षेत्रों में निवेश के लिए जापान और कोरिया के निवेशकों से सकारात्मक बातचीत हुई है। इन प्रस्तावों के ज़रिए राज्य में युवाओं के लिए रोजगार के व्यापक अवसर पैदा होंगे।

ओसाका वर्ल्ड एक्सपो में छत्तीसगढ़ की दमदार उपस्थिति

   श्री साय ने बताया कि जापान के ओसाका शहर में आयोजित वर्ल्ड एक्सपो में छत्तीसगढ़ राज्य ने अपना पवेलियन लगाया, जिसे प्रतिदिन 30,000 से अधिक लोगों ने देखा। गौर करने वाली बात यह रही कि छत्तीसगढ़ ने अपनी प्रस्तुति जापानी भाषा में दी, जिससे निवेशकों से संवाद और भरोसे में मजबूती मिली।

कोरिया में पहली बार पहुंचा छत्तीसगढ़ प्रतिनिधि मंडल

   उन्होने बताया कि यह पहला मौका था जब छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधि मंडल दक्षिण कोरिया पहुंचा। कोरियन भाषा में की गई प्रस्तुतियों ने निवेशकों को प्रभावित किया। इस दौरान आईसीसीके (ICCK) के साथ एमओयू साइन हुआ, जो छत्तीसगढ़ का नॉलेज पार्टनर बनेगा। यह साझेदारी राज्य की नई औद्योगिक नीति के तहत स्किल्ड मैनपावर तैयार करने में मददगार होगी।

छत्तीसगढ़ को वैश्विक निवेश गंतव्य बनाने की दिशा में बड़ा कदम

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि यह यात्रा इस बात का प्रतीक है कि अब छत्तीसगढ़ सिर्फ देश के भीतर ही नहीं, बल्कि वैश्विक स्तर पर निवेश आकर्षित करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने भरोसा जताया कि आने वाले वर्षों में छत्तीसगढ़ निवेश, रोजगार और औद्योगिक विकास के नए आयाम स्थापित करेगा।