Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / धान खरीदी की समय सीमा बढ़ाकर प्रक्रिया में तेजी लाए प्रदेश सरकार- पूनम

धान खरीदी की समय सीमा बढ़ाकर प्रक्रिया में तेजी लाए प्रदेश सरकार- पूनम

रायपुर 27 दिसम्बर।छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के अध्यक्ष पूनम चन्द्राकर ने प्रदेश सरकार से किसानों का धान खरीदने के काम में तेजी लाने की मांग की है।

श्री चन्द्राकर ने आज यहां जारी बयान में यह मांग करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार एक तो यूं ही नए-नए नियमों के चलते किसानों के लिए बड़ी आपदा बन गई है, दूसरे मौसम की प्रतिकूलता के चलते धान खरीदी प्रक्रिया ठप होने के कारण दो दिनों तक सैकड़ों खरीदी केन्द्रों में किसान अपना धान नहीं बेच पाए हैं। सरकार और प्रकृति की दोहरी आपदा से किसान चिंतित और परेशान हैं।

उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा सेंट्रल पूल में चावल लेने का पत्र भी दे देने के बाद धान खरीदी को लेकर अब प्रदेश सरकार की कोई बहाने बाजी नहीं चलेगी और उसे अपने वादे के मुताबिक 25 सौ रुपये प्रतिक्विंटल की दर पर प्रदेश के सभी किसानों का पूरा धान खरीदना होगा। प्रदेश सरकार के रवैये से यह प्रतीत हो रहा है कि वह अब फिर कोई नया बहाना बनाकर किसानों का पूरा धान खरीदने की नीयत नहीं रखती।