Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / आंध्रप्रदेश में घरेलू विमान सेवाएं आज से फिर शुरू

आंध्रप्रदेश में घरेलू विमान सेवाएं आज से फिर शुरू

विजयवाड़ा 26 मई।आंध्रप्रदेश में घरेलू विमान सेवाएं आज से फिर शुरू हो गई।

एक निजी विमान कम्‍पनी की उड़ान बेंगलूरू से 79 यात्रियों को लेकर आज विजयवाड़ा पहुंची। यही विमान 68 यात्रियों को लेकर बेंगलूरू वापिस गया। एक अन्‍य विमान भी बेंगलूरू से 48 यात्रियों को लेकर विजयवाड़ा पहुंचा और 50 यात्रियों को वापिस ले गया। विशाखातत्‍तनम हवाई अड्डे पर भी आज हैदराबाद-बेंगलूरू और दिल्‍ली से उड़ाने पहुंचेगी।

राज्‍य सरकार के अधिकारियों के अनुसार दिल्‍ली से आने वाले यात्रियों को एक सप्‍ताह तक स्‍वयं को क्‍वारंटीन करने की व्‍यवस्‍था करनी होगी और इसके अलावा एक सप्‍ताह घर पर रहना होगा।