Thursday , September 18 2025

चन्द्रयान-2 का प्रक्षेपण अब 22 जुलाई को

श्रीहरिकोटा 18 जुलाई।भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन(इसरो) ने घोषणा की है कि चन्द्रयान-2 का प्रक्षेपण अब 22 जुलाई को किया जायेगा।

इसरो के सूत्रो ने आज बताया कि चन्द्रयान-2, 15 जुलाई को तड़के दो बजकर 51 मिनट पर छोड़ा जाना था लेकिन प्रक्षेपण से करीब एक घंटे पहले रॉकेट जीएसएलवी मार्क-3 के महत्वपूर्ण क्रायोजनिक इंजन के अपर स्टेज में तरल ईंधन के रिसाव की जानकारी मिलने पर मिशन को अस्थायी तौर पर रोक दिया गया।रिसाव के कारण का पता चल गया है और खामियों को दूर किया जा रहा है।

प्रक्षेपण की उपयुक्त समयावधि यानी लॉच विंडो अब केवल 22 जुलाई तक है।इस समयावधि तक प्रक्षेपण न होने की स्थिति में ये अवधि फिर सितंबर में उपलब्ध होगी। इसलिए इसरो ने मौजूदा अवधि में ही प्रक्षेपण का फैसला किया है।प्रक्षेपण में अस्थायी बाधा आने के बावजूद चन्द्रयान-2 चांद के रहस्यमय दक्षिणी ध्रुव पर करेाड़ों सपनों की उड़ान भरने को तैयार है।