Monday , November 11 2024
Home / MainSlide / अफगानिस्तान में भूकंप से मरने वालों की संख्या 2000 से अधिक हुई

अफगानिस्तान में भूकंप से मरने वालों की संख्या 2000 से अधिक हुई

काबुल 08 अक्टूबर।पश्चिमी अफगानिस्तान में  ईरान से लगी सीमा के पास आए भूकंप में मृतकों की संख्या 2000 हो गई है।

   अधिकारियों के अनुसार मृतकों की संख्या बढ़ने का अनुमान है क्योंकि कुछ लोग मलबे में दबे हो सकते हैं। यह भूकंप स्थानीय समय के अनुसार लगभग 11 बजे आया। इसका केंद्र हेरात शहर से लगभग 40 किलोमीटर दूर था और इसकी तीव्रता 6.3 मापी गई।

   संयुक्त राष्ट्र मानवीय कार्य समन्वय कार्यालय के अनुसार, भूकंप से कम से कम 465 भवन नष्ट हो गए हैं जबकि 135 भवन क्षतिग्रस्त हो गए हैं। हेरात में टेलीफोन सेवा बाधित हो जाने से प्रभावित लोगों तक पहुंचना मुश्किल हो गया है। तालिबान ने स्थानीय लोगों से घायलों को अस्पताल पहुंचाने और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की अपील की है।