जयपुर 31 मई।राजस्थान सरकार ने लॉकडाउन के संबंध में आज नये दिशा निर्देश जारी कर दिये हैं।
गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव स्वरूप ने बताया कि प्रदेश में सभी मार्गों पर अब सार्वजनिक वाहन संचालित हो सकेंगे। उन्होने बताया कि रात्रि कर्फ्यू का समय अब रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा। सभी सरकारी और निजी कार्यालय कर्मचारियों की पूर्ण क्षमता के साथ खोले जा सकते हैं।
उन्होने बताया कि प्रदेश के चिड़ियाघर,बायोलोजिकल पार्क अभयारण्य और राष्ट्रीय उद्यान कल से पर्यटकों के लिए फिर खोल दिए जाएंगे। जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में कल से सभी चिकित्सा सेवाएं पहले की तरह सुचारू हो जाएंगी।
इस बीच राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12 वीं की शेष परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। ये परीक्षाएं 18 से 30 जून तक आयोजित की जाएंगी। कोरोना के कारण प्रदेश के अदालतों में जारी वर्तमान व्यवस्था कोविड 14 जून तक बढ़ा दिया गया है। अधीनस्थ अदालतों में अति आवश्यक प्रश्नों की सुनवाई वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होगी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India