रायपुर 04 मई।उच्चतम न्यायालय के आरक्षण पर उच्च न्यायालय द्वारा लगी पाबन्दी पर अंतरिम राहत देने के बाद छत्तीसगढ़ में सरकारी विभागों में काफी समय से बन्द पड़ी नियुक्तियों की प्रक्रिया तेजी से शुरू हो गई है।
स्कूल शिक्षा विभाग ने आज ही 12489 शिक्षकों की सीधी भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया हैं।इस विज्ञापन के अनुसार 6,285 सहायक शिक्षक, 5,772 शिक्षक तथा 432 व्याख्याता के पदों पर सीधी भर्ती होगी।इसके लिए 06 मई से ऑनलाईन आवेदन भरे जा सकेंगे।भर्ती के लिए परीक्षा व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित की जायेंगी।
छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ द्वारा सहायक ग्रेड-3 के 19 पदों पर आज भर्ती आदेश जारी कर दिए गए है।छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने भी साक्षात्कार का कार्यक्रम घोषित कर दिया है।जल संसाधन विभाग ने इस बीच आज 352 उप अभियन्ताओं की नियुक्ति का आदेश आज जारी कर दिया।इसी प्रकार आईटीआई के प्राचार्य वर्ग एक के एक पद तथा प्राचार्य वर्ग दो के 43 पदों के नियुक्ति के आदेश आज ही जारी कर दिए गए है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India