मुबंई 14 जून।लोकप्रिय फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का आज निधन हो गया। अभिनेता ने मुम्बई के बांद्रा स्थित अपने निवास पर फांसी लगा ली। वह 34 वर्ष के थे।
मुम्बई पुलिस उपायुक्त प्रणय अशोक ने बताया कि आत्महत्या का कोई कारण पता नहीं लगा है और घटनास्थल पर कोई पत्र नहीं पाया गया है। पिछले सोमवार को सुशांत सिंह की पूर्व प्रबन्धक दिशा सालियान ने भी मुम्बई में अपने अपार्टमेंट की 14वीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली थी। सुशांत बिहार के मूल निवासी थे और अपने परिवार में सबसे छोटे थे। सुशांत के परिवार में उनके पिता और चार बड़ी बहनें हैं।
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या ने आज सभी को सदमे और अविश्वास में छोड़ दिया।एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी, पी. के., और केदारनाथ जैसी फिल्मों के लिए उन्होंने कई पुरस्कार जीते।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India