Thursday , January 15 2026

तीन तलाक अध्यादेश को फिर से लागू

नई दिल्ली 13 जनवरी।राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने तीन तलाक अध्‍यादेश को फिर से लागू करने की मंजूरी दे दी है।

इस अध्‍यादेश में विवाहित मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों का संरक्षण किया गया है और एक साथ तीन बार तलाक बोलकर तुरंत वैवाहिक संबंध विच्‍छेद करने को आपराधिक कृत्‍य करार दिया गया है।

राष्‍ट्रपति ने कंपनी संशोधन अध्‍यादेश 2019 और भारतीय चिकित्‍सा परिषद संशोधन अध्‍यादेश 2019 को भी फिर से लागू करने की मंजूरी दे दी है।