Monday , January 13 2025
Home / MainSlide / रेलवे ने 60 लाख से अधिक लोगों को उनके गृह राज्य पहुंचाया

रेलवे ने 60 लाख से अधिक लोगों को उनके गृह राज्य पहुंचाया

नई दिल्ली 15 जून।रेलवे ने 4450 श्रमिक विशेष रेलगाडि़यों के माध्‍यम से 60 लाख से अधिक लोगों को उनके गृह राज्‍य पहुंचाया।

रेलवे बोर्ड के अध्‍यक्ष विनोद कुमार यादव ने आज यहां संवाददाताओं को बताया कि अधिकतर प्रवासी श्रमिक अपने गृह राज्‍य पहुंच गये है। अब बहुत कम मजदूर हैं जिन्‍हें उनके गृह राज्‍य भेजा जाना है।

श्री यादव ने कहा कि रेलवे, राज्‍य सरकारों के साथ सहयोग कर रही है। शेष श्रमिकों को उनके गृह राज्‍य भेजने के लिए मुख्‍य सचिवों को पत्र लिखा गया है। उन्‍होंने कहा कि रेलवे अब तक राज्‍यों की मांग और आग्रह के अनुसार पूरी व्‍यवस्‍था करने में सफल रही है।

रेलवे बोर्ड के अध्‍यक्ष ने कहा कि 5231 डिब्‍बों को कोविड-19 कोच केयर सेंटर में बदला गया है। उन्‍होंने कहा कि कोविड-19 रोगियों के लिए दिल्‍ली में रेलवे के 50 कोच उपलब्‍ध कराए गए हैं।