
श्रीनगर 04 अगस्त।सेना ने जम्मू कश्मीर के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा के साथ अग्रिम चौकी पर पाकिस्तान सीमा कार्रवाई दल(बैट) का हमला नाकाम कर दिया है।
रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने कल रात यहां बताया कि इस घटना में पांच से सात पाकिस्तानी सैनिक मारे गए। बैट में आमतौर पर पाकिस्तानी सेना के विशेष सैनिक और आतंकवादी शामिल होते हैं।उन्होने बताया कि पाकिस्तान ने कश्मीर घाटी में पिछले दो दिन में शांति भंग करने और अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाने की कई कोशिशें की थीं।
उन्होंने बताया कि भारतीय सेना ने मारे गए बैट के सदस्यों एवं आतंकियों के शव ले जाने की पाक सेना से पेशकश की थी,पर उनकी ओर से कोई जवाब नही आया है।उन्होने बताया कि ये शव कल शाम से उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास रखे हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India