Saturday , November 2 2024
Home / MainSlide / विश्व महिला मुक्केबाज़ी प्रतियोगिता आज से दिल्ली में

विश्व महिला मुक्केबाज़ी प्रतियोगिता आज से दिल्ली में

नई दिल्ली 15 नवम्बर।विश्‍व महिला मुक्‍केबाज़ी प्रतियोगिता आज से यहां शुरू हो रही है, इसमें 72 देशों की 300 मुक्‍केबाज भाग लेंगी।

प्रतियोगिता में भारत की एम.सी मैरीकॉम छठी बार स्‍वर्ण के लिए उतरेंगी।वर्ष 2006 में चार स्‍वर्ण, एक रजत और तीन कांस्‍य पदकों के साथ भारत शीर्ष पर था। उसके बाद भारत पहली बार इस टूर्नामेंट की मेज़बानी कर रहा है।

मैरीकॉम पांच स्‍वर्ण पदकों के साथ कैटी टेलर की बराबरी पर हैं। एक और स्‍वर्ण जीतने के बाद वे सबसे अधिक स्वर्ण पदक जीतने वाली मुक्‍केबाज बन जाएंगी। इस बार मैरीकॉम की अगुवाई वाले दस सदस्‍यों के भारतीय दल में अनुभवी और युवा मुक्केबाज शामिल हैं।