Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / केजरीवाल ने कोरोना के इलाज के लिए प्लाज्मा बैंक का किया शुभारंभ

केजरीवाल ने कोरोना के इलाज के लिए प्लाज्मा बैंक का किया शुभारंभ

नई दिल्ली 02 जुलाई।दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोविड 19 के रोगियों के इलाज के लिए प्‍लाजमा बैंक का उद्घाटन किया। यह बैंक नई दिल्‍ली के इंस्टिट्यूट ऑफ लीवर एंड बिलियरी साइंस में स्‍थपित किया गया है।

श्री केजरीवाल ने इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत में इस बैंक के लिए प्‍लाज्मा दान करने के लिए लोगों से बडी संख्‍या में आगे आने का अनुरोध किया। प्‍लाज्‍़मा देने के लिए इच्‍छुक दानकर्ता 1031 पर कॉल कर सकते हैं।इसके बाद डॉक्‍टर उस इच्‍छुक दानकर्ता से सम्‍पर्क करेंगे और उनकी पात्रता की जांच करेंगे।

उन्होने बताया कि केवल वही लोग प्‍लाज्‍़मा दे सकते हैं जो पहले कोरोना वायरस से संक्रमित थे और अब ठीक हो चुके हैं। 50 किलोग्राम से अधिक वजन वाले 18 से 60 आयु वर्ग के लोग कोविड-19 रोगियों के लिए प्‍लाज्‍़मा दान कर सकते हैं।