वियना/नई दिल्ली 06 जुलाई।विश्व स्वास्थ्य संगठन(WHO)ने कहा है कि वायु के माध्यम से नोवेल कोरोना वायरस के फैलने के बारे में कोई स्पष्ट प्रमाण नहीं हैं।
हवा में मौजूद कणों के माध्यम से कोविड-19 के प्रसार के बारे में 32 देशों के 239 वैज्ञानिकों के शोध के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन में संक्रमण से बचाव और नियंत्रण सम्बन्धी तकनीकी टीम की प्रमुख डॉक्टर बेनेदेत्ता अलेग्रांज़ीका ने बयान दिया है।
शोधार्थियों ने कोविड संक्रमण के फैलने के सम्बन्ध में विश्व स्वास्थ्य संगठन की सिफारिशों पर पुनर्विचार की अपील की है।लेकिन विश्व स्वास्थ्य संगठन को हवा के माध्यम से इस वायरस के फैलने का कोई ठोस प्रमाण नहीं मिला।
इस बीच नई दिल्ली में वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद के महानिदेशक शेखर मांडे ने लोगों से पूरी सुरक्षा बरतने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि हवा के जरिए फैलने वाला संक्रमण भी वायु में ज्यादा देर तक नहीं रह सकता।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India