Wednesday , January 8 2025
Home / MainSlide / राजनांदगांव से लेकर आरंग तक भारी वाहनों के लिए बन्द रहेगा एनएच

राजनांदगांव से लेकर आरंग तक भारी वाहनों के लिए बन्द रहेगा एनएच

भिलाई 17 अक्टूबर।छत्तीसगढ़ में दशहरे के दिन शुक्रवार को मुम्बई कलकत्ता राष्ट्रीय राजमार्ग दोपहर बाद से रात्रि तक भारी वाहनों के लिए बन्द रहेगा।

यातायात पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार राजनांदगांव से लेकर आरंग तक शुक्रवार को दशहरा पर्व के कारण मुम्बंई कलकत्ता राष्ट्रीय राजमार्ग राजनांदगांव से लेकर आरंग तक दोपहर 3.30 से रात 10 बजे तक भारी माल वाहनो के लिए बंद रहेगा।

पुलिस ने सभी ट्रांसपोर्टरों से कहा है कि वह अपने वाहनो को ढाबो या गैरेज मे खड़ा कर लेवें। उन्होने महाराष्ट्र की ओर से कच्चा माल परिवहन करने वाले ट्रक चालको मालिको के भी इस बारे में जानकारी देने का राज्य के ट्रांसपोर्टरों से अनुरोध किया है।