पटना 12 जुलाई।बिहार के गया,सहरसा और अररिया जिलों में आज से फिर पूर्णबंदी लागू कर दी गई है। इसके साथ ही राज्य के 18 जिले पूर्णबंदी के दायरे में आ गए हैं।सहरसा में 16 जुलाई तक जबकि गया में अगले आदेश तक पूर्णबंदी लगाने के निर्देश दिए गए हैं।
राज्य सरकार ने अधिकारियों को लॉकडाउन प्रभावी ढ़ग से लागू करने का निर्देश दिया है। लॉकडाउन का उल्लंघन करने के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।एक सप्ताह के दौरान मास्क नहीं पहनने के आरोप में 22 हजार से अधिक लोगों के ऊपर जुर्माना लगाया गया है। 38 जिलों में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 15049 हो गई है।डेहरी के विधायक सत्यनारायण सिंह संक्रमित हो गए हैं।
इस बीच पटना एम्स में कल से कोरोना वैक्सीन का मानवीय परीक्षण शुरू हो रहा है। सभी को वैक्सीन की दो डोज दी जाएगी। पहली डोज के 14 दिन बाद दूसरी डोज दी जाएगी। इसके बाद इन सभी लोगों की जांच की जाएगी।