मुबंई 30 नवम्बर।महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की तीन दलों की गठबंधन सरकार ने आज विधानसभा में विश्वास मत हासिल कर लिया,और इसी के साथ राज्य में लगऊघ एक माह से विधानसभा चुनावों के बाद चल रही उठापटक पर विराम लग गया।
प्रोटेम स्पीकर ने कहा कि बहुमत परीक्षण गुप्त मतदान से नहीं होगा बल्कि सदस्यों को गिना जाएगा।इसके बाद सरकार के पक्ष में सदस्यों ने सदन में खड़े होकर अपने नाम क्रमांक का उल्लेख किया।सरकार के पक्ष में 169 सदस्यों ने समर्थन व्यक्त किया,जबकि उसे सदन में बहुमत के लिए 145 मतों की ही जरूरत थी।
ऱाज ठाकरे की एमएनएस सदन में उपस्थित रही लेकिन उसने पक्ष-विपक्ष से अलग हटकर तटस्थ रुख अपनाया।इस दौरान एमआईएम भी तटस्थ रही।विश्वास मत से पहले ही मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने सदन से बहिष्कार किया।