Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / बिहार में एक जिले में फिर लाकडाउन,तीन में बढ़ा

बिहार में एक जिले में फिर लाकडाउन,तीन में बढ़ा

पटना 13 जुलाई।बिहार में कोरोना संक्रमण में तेजी के कारण सीतामढी जिले में लाकडाउन फिर लागू कर दिया गया है जबकि  नवादा, बक्‍सर और सुपौल में इसे बढ़ाया गया है। अब राज्‍य के 19 जिलों में पूर्णबंदी लागू है।

सीतामढ़ी में 20 जुलाई तक आठ दिनों के लिए आज से लॉकडाउन लागू कर दिया गया है। नवादा और सुपौल में 15 जुलाई से जबकि बक्सर में 17 जुलाई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। मास्क नहीं पहन ने वाले 25,000 से अधिक लोगों के ऊपर जुर्माना लगाया गया है।

इस बीच राज्य में पॉ‍जिटिव की मामलों की संख्या बढ़कर 16,305 हो गई है। 11 953 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 4,226 का इलाज विभिन्‍न अस्पतालों में चल रहा है। कोरोना के कारण अब तक 125 लोगों की मौत हो गई है।