Thursday , January 29 2026

राष्ट्रपति कोविंद राज्योत्सव के समापन कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा

रायपुर 04 अक्टूबर।राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के 05 नवम्बर को आयोजित होने वाले समापन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे।

आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि राष्ट्रपति सचिवालय द्वारा राष्ट्रपति के दौरे और समापन समारोह में शामिल होने की पुष्टि कर दी गई है।दौरे की पुष्टि किए जाने के बाद अब राज्य सरकार के आला अधिकारी राष्ट्रपति सचिवालय से समन्वय़ कर राष्ट्रपति के दौरे के विस्तृत कार्यक्रम को अन्तिम रूप देंगे।

मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह ने राज्योत्सव में शामिल होने का आमंत्रण स्वय राष्ट्रपति श्री कोविंद से मिलकर पिछले महीने दिया था।राष्ट्रपति ने उसी समय ही आमंत्रण स्वीकार कर लिया था,लेकिन आज इसकी राष्ट्रपति सचिवालय की ओर से राज्य सरकार को सूचना भेजकर पुष्टि भी कर दी गई।