लखऩऊ 21 जुलाई।मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का आज सुबह निधन हो गया। वे 85 वर्ष के थे।
उत्तरप्रदेश सरकार में मंत्री उऩके पुत्र आशुतोष टंडन ने ट्वीटर पर यह जानकारी दी। लालजी टंडन को 13 जून को बुखार और यूरीनरी समस्याओं के कारण लखनऊ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दो दिन बाद मेदांता अस्पताल के निदेशक प्रोफेसर राकेश कपूर ने बताया कि लीवर संबंधी बीमारी के कारण लालजी टंडन का एक मामूली ऑपरेशन करना पडा था, उसके बाद उनकी हालत बिगड गई थी जिससे उन्हें वेंटीलेटर पर रखना पड़ा था।
बाद में श्री टंडन की खराब स्वास्थ्य स्थिति के कारण उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को मध्य प्रदेश के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था।
श्री टंडन का अंतिम संस्कार आज यहां कोविड-19 के दिशा-निर्देशों के अनुसार कर दिया गया।