Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / सीबीआई ने होटल घोटाला मामले में लालू से की सात घंटे पूछताछ

सीबीआई ने होटल घोटाला मामले में लालू से की सात घंटे पूछताछ

नई दिल्ली 05 अक्टूबर।केन्द्रीय जांच ब्यूरों(सीबीआई) के कई बार के बुलावे पर आज पहुंचे राष्‍ट्रीय जनता दल अध्‍यक्ष लालू प्रसाद से आई आर सी टी सी होटल घोटाला मामले सात घंटे पूछताछ की।

जांच एजेंसी ने रांची और पुरी में आई आर सी टी सी होटलों के रख-रखाव के लिए निविदा देने में गड़बड़ी के आरोप में श्री लालू प्रसाद उनके परिवार के सदस्‍यों और अन्‍य के खिलाफ जुलाई में मामला दर्ज किया था।

सीबीआई ने इस मामले में कल श्री लालू प्रसाद के पुत्र तेजस्‍वी यादव को भी पेश होने को कहा है।