Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / पिछले एक दिन में कुल 52 हजार 50 संक्रमण के नये मामले सामने आए

पिछले एक दिन में कुल 52 हजार 50 संक्रमण के नये मामले सामने आए

नई दिल्ली 04 अगस्त।पिछले एक दिन में कुल 52 हजार 50 नये मामले सामने आए हैं, जिससे देशभर में इस महामारी से अब तक संक्रमित हुए रोगियों की कुल संख्‍या बढकर 18 लाख 55 हजार 745 हो गई है।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि पिछले 24 घंटों में महामारी से 803 मौत हुई हैं। देशभर में अब तक मृतकों की संख्‍या 38 हजार 938 हो गई है।

देश में अब तक कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित कुल 12 लाख 30 हजार 509 रोगी स्‍वस्‍थ हुए हैं। यह संख्‍या इस समय उपचार करा रहे पांच लाख 86 हजार 298 रोगियों की संख्‍या के दोगुने से भी अधिक है।