रायपुर 21 मई।केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज छत्तीसगढ़ में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की नक्सल रोधी बस्तरिया बटालियन का शुभारंभ करेंगे।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार यह एक विशेष बटालियन है जिसमें छत्तीसगढ़ के पांच सौ से अधिक जनजातीय युवाओं को शामिल किया गया है। इसमें 33 प्रतिशत महिला सदस्य हैं, जिनमें 189 महिला कांस्टेबल हैं।
सूत्रों के अनुसार इस बटालियन के युवा सैनिकों को वामपंथी उग्रवाद से सर्वाधिक प्रभावित सुकमा दंतेवाड़ा और बीजापुर जैसे क्षेत्रों में नक्सलवाद रोधी अभियान में तत्काल तैनात किया जाएगा।इस बटालियन को बस्तरिया नाम दिया गया है क्योंकि इसमें ज्यादातर सदस्य बस्तर क्षेत्र से हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India