Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / शिक्षक भर्ती को लेकर रमन ने भूपेश सरकार पर कसा तंज

शिक्षक भर्ती को लेकर रमन ने भूपेश सरकार पर कसा तंज

रायपुर 08 सितम्बर।भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह ने व्यापक द्वारा चयनित अभ्यर्थियों की भर्ती नही होने पर शुरू आन्दोलन पर भूपेश सरकार पर तंज कसा है।

डा.सिंह ने कल राजधानी में शिक्षकों के 14 हजार 580 पदों पर नियुक्ति को लेकर आन्दोलन और मुख्यमंत्री का आवास का घेराव करने जा रहे बेरोजगारों पर हल्का बल प्रयोग की एक स्थानीय समाचार पत्र मे छपी खबर को टैग करते हुए आज किए ट्वीट में कहा कि..”नौकरी मांगो तो बहाने हजार हैं खजाना खाली है, हम कर्जदार हैं हक मांगनें सड़क पर आओगे तो सरकार कहती है डंडा तैयार है”।

उन्होने आगे कहा कि..सीएम भूपेश बघेल युवा झूठे आश्वासन, झूठे आंकड़े और बहाने नहीं, रोजगार चाहते हैं। लाठी-डंडे से उनकी आवाज दबा नहीं सकते। युवाओं को उनका हक देना ही पड़ेगा..।