Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / एक ही दिन में सबसे अधिक संख्या में मरीजो के स्वस्थ होने का नया रिकॉर्ड

एक ही दिन में सबसे अधिक संख्या में मरीजो के स्वस्थ होने का नया रिकॉर्ड

नई दिल्ली 09 अगस्त।भारत में एक ही दिन में सबसे अधिक संख्‍या में स्‍वस्‍थ होने का भी नया रिकॉर्ड बना है और 53 हजार 879 रोगियों को इलाज के बाद अस्पतालों से छुट्टी मिली है।

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि देश में अब तक बीमारी से स्‍वस्‍थ हुए लोगों की कुल संख्‍या बढ़कर 14 लाख 80 हजार से अधिक हो गई है।यह संख्‍या इस समय इलाज करा रहे रोगियों की तुलना में दोगुने से अधिक है। आज स्‍वस्‍थ होने की दर बढकर 68.87 प्रतिशत हो गई।

प्रवक्ता ने कहा कि केंद्र और राज्‍य सरकारों द्वारा मिलकर विभिन्‍न उपायों पर अमल करने से मरीज बडी संख्‍या में ठीक हो रहे हैं।