Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / स्वतंत्रता दिवस पर 926 पुलिसकर्मियों को पदक प्रदान करने की घोषणा

स्वतंत्रता दिवस पर 926 पुलिसकर्मियों को पदक प्रदान करने की घोषणा

नई दिल्ली 14 अगस्त।स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 926 पुलिसकर्मियों को पदक प्रदान करने की घोषणा की गई है।

215 पुलिसकर्मियों को विशिष्ट साहसिक कार्रवाई के लिए वीरता का पुलिस पदक तथा 80 पुलिसकर्मियों को असाधारण सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्‍मानित किया जायेगा। प्रशंसनीय सेवा के लिए 631 पुलिस कर्मियों को पुलिस पदक देने की घोषणा की गई है।

215 वीरता पुरस्कारों में से 123 पुलिसकर्मियों को जम्मू-कश्मीर में, 29 कर्मियों को वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित क्षेत्रों में और आठ को पूर्वोत्तर क्षेत्र में साहसिक कार्रवाई के लिए ये पुरस्‍कार दिए जाएंगे।

वीरता पुरस्कार पाने वालों में 55 सीआरपीएफ, 81 जम्मू-कश्मीर पुलिस, 23 उत्तरप्रदेश पुलिस, 16 दिल्ली पुलिस, 14 महाराष्ट्र, 12 झारखंड और शेष, अन्य राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों तथा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों से हैं।