Thursday , August 7 2025
Home / MainSlide / दुर्ग मामला: कांग्रेस का बजरंग दल पर युवतियों के उत्पीड़न का आरोप

दुर्ग मामला: कांग्रेस का बजरंग दल पर युवतियों के उत्पीड़न का आरोप

रायपुर, 06 अगस्त।छत्तीसगढ़ में आदिवासी समाज को लेकर एक बार फिर सियासत गरमा गई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने भाजपा पर तीखा हमला करते हुए कहा है कि दुर्ग मामले से यह साफ हो गया है कि भाजपा अपनी ध्रुवीकरण की राजनीति के लिए आदिवासी समुदाय को मोहरा बना रही है। कांग्रेस की जांच टीम ने नारायणपुर और ओरछा का दौरा कर पीड़ित युवतियों और उनके परिजनों से मुलाकात की और घटनाक्रम की विस्तृत जानकारी ली।

श्री बैज ने आज यहां जारी बयान में कहा कि नारायणपुर की तीन आदिवासी युवतियों के साथ बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने अमानवीय व्यवहार किया, जिसमें जातिसूचक गालियां, मारपीट और धक्का-मुक्की शामिल है। यह सब कुछ दुर्ग जीआरपी थाने में पुलिस की मौजूदगी में हुआ, लेकिन पुलिस का रवैया भी बेहद गैर-जिम्मेदाराना रहा।

उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक आदिवासी मुख्यमंत्री के नेतृत्व में भी प्रदेश में आदिवासी महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। प्रदेश में रोजगार की कमी के चलते जब आदिवासी युवक-युवतियां अन्य राज्यों में काम की तलाश में जाते हैं, तो भाजपा, आरएसएस और बजरंग दल के लोग उन्हें प्रताड़ित करते हैं। पुलिस भी ऐसे मामलों में पीड़ितों का साथ देने के बजाय अत्याचारियों की तरफ झुकती नजर आती है।

कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया कि तीनों पीड़ित युवतियों ने नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक और ओरछा थाने में बजरंग दल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने भी नारायणपुर एसपी से मुलाकात कर इस मामले में त्वरित और निष्पक्ष कार्यवाही की मांग की है।