Wednesday , November 26 2025

उ.प्र.में सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजनों पर 30 सितम्बर तक रोक

लखनऊ 25 अगस्त।उत्‍तर प्रदेश सरकार ने कोविड महामारी को ध्‍यान में रखते हुए तथा कानून और व्‍यवस्‍था बनाए रखने के लिए राज्‍य में सभी तरह के सांस्‍कृतिक और धार्मिक आयोजनों पर 30 सितम्‍बर तक रोक लगा दी है।

राज्‍य के अतिरिक्‍त मुख्‍य गृह सचिव अवनीश कुमार अवस्‍थी ने इस संबंध में एक आदेश जारी कर किसी भी तरह के जुलूस और झांकियां निकालने पर रोक लगा दी है श्री अवस्‍थी ने कहा कि इस आदेश का हर हाल में पालन होना चाहिए।

एक स्‍थान पर पांच से ज्‍यादा लोगों के एकत्र होने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। आदेश के अनुसार लोग घरों में ताजिए और अलम रख सकते हैं इन पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा।