Monday , January 6 2025
Home / छत्तीसगढ़ / रमन ने की चीन के पटाखों का इस्तेमाल नहीं करने की अपील

रमन ने की चीन के पटाखों का इस्तेमाल नहीं करने की अपील

रायपुर 08अक्टूबर।मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने दीपावली के मौके पर चीन के पटाखों और चीनी बिजली के सामानों का उपयोग नहीं करने की अपील की है।

डॉ.सिंह ने आज सवेरे आकाशवाणी के रायपुर केन्द्र से प्रसारित अपनी मासिक रेडियो वार्ता ‘रमन के गोठ’ में लोगों से दीपावली के मौके पर चीन के पटाखों और चीनी बिजली के सामानों का उपयोग नहीं करने की अपील करते हुए श्रोताओं से दीपावली में गांव के बने मिट्टी के सामानों का इस्तेमाल करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा-स्वच्छता और सेहत से ही समृद्धि टिकाऊ बनती है।

मुख्यमंत्री ने लोगों से यह भी अनुरोध किया कि तीज-त्यौहारों में अपने चारों तरफ साफ-सफाई रखने और ध्वनि प्रदूषण, जल प्रदूषण और रासायनिक प्रदूषण सहित किसी भी प्रकार का प्रदूषण नहीं फैलने दिया जाए।उन्होंने कहा कि प्रदेश के ऐसे गांव जो अब तक खुले में शौच मुक्त नहीं हो पाए हैं, उन्हें तेजी से ओडीएफ बनाने की जरूरत है। इसके साथ ही प्रत्येक व्यक्ति में साफ-सफाई से रहने की आदत डालना भी जरूरी है।