रायपुर 01 दिसम्बर।रायपुर जिला प्रशासन ने कल दो दिसम्बर को ईद-मिलाद-उन-नबी के कारण शिक्षाकर्मियों को धरने प्रदर्शन की अनुमति नही देने का निर्णय लिया है।
जिला प्रशासन की देर रात जारी विज्ञप्ति के अनुसार ईद-मिलाद-उन-नबी के कारण राजधानी रायपुर में शांति और सौहार्द्रपूर्ण वातावरण बनाए रखने की दृष्टि से किसी भी संगठन और किसी भी संस्था को रैली और धरना-प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी है, ताकि लोग शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार मना सकें। इनमें पंचायत संवर्ग के शिक्षक (शिक्षाकर्मी) भी शामिल हैं, जिन्हें राजधानी में शांति व्यवस्था बनाए रखने की दृष्टि से कलेक्टर रायपुर द्वारा रैली और प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी गई है।
जिला प्रशासन ने सभी संगठनों और नागरिकों से शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सहयोग की अपील की है।इस आदेश में यह स्पष्ट नही है कि 29 नवम्बर से अपनी मांगों को लेकर आन्दोलन कर रहे शिक्षाकर्मियों को जबरिया हटाया जायेगा,या फिर उन्हे धरना प्रदर्शन करने की स्थिति में गिरफ्तार किया जायेगा।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India