Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ों में चार आतंकी मारे गए

सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ों में चार आतंकी मारे गए

(फाइल फोटो)

श्रीनगर 10 अक्टूबर।केंद्र शासित प्रदेश जम्मू – कश्मीर में आज दक्षिण कश्मीर में सुरक्षा बलों के साथ हुई दो अलग-अलग मुठभेड़ों में चार आतंकवादी मारे गए।

पुलिस सूत्रों के अनुसार जम्मू-कश्मीर पुलिस, राष्ट्रीय राइफल्स और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के संयुक्त दल ने पुलवामा जिले के डडूरा और कुलगाम जिले के चिनीगाम में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने पर घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया।

मारे गए आतंकवादियों में एक पाकिस्तानी नागरिक है। उनके कब्जे से बडी संख्‍या में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।