Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / देश में कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ होने की दर हुई 90 प्रतिशत

देश में कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ होने की दर हुई 90 प्रतिशत

नई दिल्ली 25 अक्टूबर।देश में कोविड-19 संक्रमण से स्‍वस्‍थ होने की दर 90 प्रतिशत हो गई है। अब तक, 70 लाख 78 हजार से अधिक रोगी स्‍वस्‍थ हो चुके हैं। देश में इस समय कुल 6 लाख 68 हजार 154 मरीजों का इलाज चल रहा है।

रोजाना स्‍वस्‍थ हो रहे लोगों की अधिक संख्‍या, मरीजों की संख्‍या में निरंतर कमी और मृत्‍यु दर कम रहने के साथ देश में इलाज करा रहे लोगों की संख्‍या कम हो रही है। इलाज करा रहे मरीजों की तुलना में स्‍वस्‍थ हो रहे लोगों की संख्‍या लगभग 10.6 गुणा अधिक है।

पिछले 24 घंटों के दौरान, लगभग 62 हजार रोगी स्‍वस्‍थ हुए। इस दौरान, करीब 50 हजार लोग संक्रमित हुए।इस दौरान 578 लोगों की मृत्यु हुई। पिछले 24 घंटों के दौरान, लगभग 11 लाख 41 हजार जांच की गई। अब तक, 10 करोड़ 25 लाख से अधिक जांच की जा चुकी है।