Monday , January 13 2025
Home / MainSlide / ब्राजील ने मोदी से पत्र लिखकर की हाइडोक्सीर–क्लोरोक्विन दवा की मांग

ब्राजील ने मोदी से पत्र लिखकर की हाइडोक्सीर–क्लोरोक्विन दवा की मांग

नई दिल्ली 08 अप्रैल।ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर उनके देश को मलेरिया-रोधी दवा हाइडोक्‍सी-क्‍लोरोक्विन का निर्यात करने का अनुरोध किया है।

श्री बोलसोनारो ने अपने पत्र में भगवान हनुमान की संजीवनी बूटी का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी से अनुरोध किया कि उनके देश को यह दवा उपलब्‍ध कराएं, ताकि वह कोविड-19 जैसी विश्‍व महामारी से निपट सके।श्री बोलसोनारो ने अपने पत्र में लिखा कि भगवान हनुमान, भगवान राम के भाई लक्ष्मण के जीवन को बचाने के लिए हिमालय से पवित्र बूटी लाये थे और यीशु ने उन लोगों को स्‍वस्‍थ किया जो बीमार थे और बार्टिमु को फिर से दृष्टि दी थी।

श्री बोलसोनारो ने कहा कि भारत और ब्राज़ील मिलकर और सभी के लिए दुआ कर इस वैश्विक संकट से निपट लेंगे।