गुवाहाटी 23 नवम्बर।असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई का आज निधन हो गया। वे 86 वर्ष के थे।
श्री गोगोई का कोविड तथा अन्य बीमारियों के लिए गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में कुछ दिनों से इलाज चल रहा था। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था।1934 में जन्में तरुण गोगोई ने 2001 से 2016 के बीच असम के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया। वे सबसे लम्बे समय तक राज्य के मुख्यमंत्री रहे। मुख्यमंत्री बनने से पहले वे केंद्र सरकार में मंत्री भी रहे। वे कांग्रेस पार्टी में भी विभिन्न पदों पर रहे।
असम सरकार ने तरुण गोगोई के सम्मान में तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम० वेंकैया नायडु और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तरुण गोगोई के निधन पर दुख व्यक्त किया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India