Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / दो आतंकियों के मारे जाने के साथ सुरक्षा बलों का अभियान खत्म

दो आतंकियों के मारे जाने के साथ सुरक्षा बलों का अभियान खत्म

(फाइल फोटो)

श्रीनगर 11 नवम्बर।केन्‍द्र शासित क्षेत्र जम्‍मू-कश्‍मीर में उत्‍तरी कश्‍मीर के बांडीपोरा जिले में दो अज्ञात आतंकियों के मारे जाने के साथ ही 14 घंटे से आतंकवादियों के खिलाफ जारी कार्रवाई समाप्‍त हो गई।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि घटनास्‍थल से हथियार और गोला-बारूद बरामद किये गये हैं। मारे गये आतंकवादियों की पहचान नहीं हो पाई है।सेना, विशेष कार्रवाई दल और केन्‍द्रीय रिजर्व पुलिस बल की संयुक्‍त टीम ने कल दोपहर बाद आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद जिले के विझारा लेउडारा में घेराबंदी और तलाश शुरू की थी।

सुरक्षा बलों के संदिग्‍ध स्‍थान तक पहुंचने पर आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में ये आतंकवादी मारे गये।