Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / ब्रांड वैल्यू के मामले में प्रियंका चोपड़ा काफी आगे

ब्रांड वैल्यू के मामले में प्रियंका चोपड़ा काफी आगे

हिन्दी फिल्मों की लोकप्रिय अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने ब्रांड वैल्यू के मामले में एक बार फिर रेस में सभी को पीछे छोड़ दिया है। प्रियंका ने अक्षय कुमार और सलमान खान जैसे करोड़ों कमाने वाले स्टार्स को झटका देते हुए पछाड़ दिया है।

फिल्म स्टार्स की ब्रांड वैल्यू तय करने वाली एक कंपनी ने एक दावा किया है। कंपनी के मुताबिक, ब्रांड वैल्यू के मामले में प्रियंका चोपड़ा, शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण जैसे स्टार्स से कहीं ज्यादा आगे हैं।

इस कंपनी की रिपोर्ट के अनुसार शाहरुख की ब्रांड वैल्यू 2.09 अरब रुपये है, वहीं दीपिका पादुकोण ने इस मामले में किंग खान को पीछे छोड़ दिया है। उनकी ब्रांड वैल्यू 2.11 अरब रुपये है। अक्षय कुमार और सलमान खान इन दोनों एक्टर से आगे निकल गए हैं।सलमान खान की ब्रांड वैल्यू करीब 2.52 अरब रुपये है तो वहीं उनसे आगे अक्षय कुमार हैं जिनकी ब्रांड वैल्यू करीब 2.60 अरब रुपये है। इन दोनों को पीछे छोड़ते हुए प्रियंका चोपड़ा ने बाजी मारी है। कंपनी की रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनेत्री की ब्रांड वैल्यू करीब 2.65 अरब रुपये है।