
रायपुर 22 जनवरी।छत्तीसगढ़ के राज्यपाल अनुसुईया उइके एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वतंत्रता सेनानी एवं युगदृष्टा नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की जयंती पर उन्हें नमन किया है।
सुश्री उइके ने नेताजी की जयंती की पूर्व संध्या पर जारी संदेश में कहा कि नेताजी के अभूतपूर्व संगठन क्षमता, निष्ठा एवं नेतृत्व के अद्भुत गुण के लिए वे हमेशा याद किए जाएंगे। उनके विचार एवं आदर्श हमारे लिए धरोहर की तरह है। वे हम सबके लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेंगे।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने अलग जारी संदेश में कहा कि नेताजी ने आजादी की लड़ाई को नई दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने ‘‘तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा‘‘ जैसे फौलादी नारों से अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई के लिए लोगों का आव्हान कर उन्हें जागृत किया।भारत की स्वतंत्रता के लिए किए गए संघर्ष और अमूल्य योगदान के लिए नेताजी सदा याद किए जाएंगे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India