न्यूयार्क 27 सितम्बर।अमरीका ने पाकिस्तान से हाफिज सईद और मसूद अजहर जैसे आतंकवादियों पर मुकदमा चलाने को कहा है।
दक्षिण और मध्य एशिया के लिए कार्यवाहक सहायक सचिव एलिस वेल्स ने आज यहां संयुक्त राष्ट्र आम सभा के 74वें अधिवेशन के दौरान मीडिया से विशेष बातचीत में कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव में कमी, भारत में घुसपैठ की गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ पाकिस्तान की कार्रवाई पर निर्भर करता है।
उन्होने कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थता के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की पेशकश के बारे में पूछे जाने पर कहा कि वह ऐेसा कर सकते हैं जब दोनों पक्ष इसके लिए सहमत हों।सुश्री वेल्स ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पर दोहरा मानदंड अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि वे एक तरफ कश्मीर का मुद्दा उठा रहे हैं जबकि चीन के शिंजियांग प्रांत में नजरबंद लगभग दस लाख उइगर और अन्य तुर्की भाषी मुसलमानों की दुर्दशा की अनदेखी कर रहे हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India