Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / साइना नेहवाल ने डेनमार्क ओपन में कैरोलीना मारिन को दी शिकस्त

साइना नेहवाल ने डेनमार्क ओपन में कैरोलीना मारिन को दी शिकस्त

ओडेनसे 19 अक्टूबर।डेनमार्क ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में ओडेंस में, साइना नेहवाल ने ओलम्पिक चैम्पियन फ्रांस की कैरोलीना मारिन को महिला सिंगल्‍स के आरम्भिक दौर में हरा कर बाहर कर दिया। साइना ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में मारिन को सीधे सेटों में 22-20, 21-18 से हराया।

पुरूष सिंगल्स में किदम्बि श्रीकांत और एच एस प्रणय ने भी टूर्नामेंट में अच्‍छी शुरूआत की।  विश्‍व के आठवी वरीयता के खिलाड़ी श्रीकांत ने भारत के शुभांकर डे को हराया। अब उनका सामना कोरिया के जिओन हाईयोक जिन से होगा।

15वीं विश्व वरीयता प्राप्त प्रणय ने प्रारम्भिक मैच में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए डेनमार्क के एमिल होल्‍स्‍ट को हराया। डेनमार्क के खिलाड़ी पर यह उनकी तीसरी जीत है।