कोलकाता 26 अप्रैल।पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के सातवें चरण में शाम पांच बजे तक 75 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ।
इस चरण में विधानसभा की 34 सीटों के लिए वोट डाले गए। राज्य में आठ चरण में चुनाव हो रहे हैं। इस बीच, विधानसभा चुनाव के आठवें और अंतिम चरण के लिए प्रचार आज शाम समाप्त हो गया। राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर चुनाव आयोग के निर्देशों के बाद शेष चरण में प्रचार अभियान काफी हद तक वर्चुअल माध्यम से हुआ। कोविड की स्थिति के मद्देनजर, सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने चुनाव क्षेत्रों में बड़ी रैलियां और जनसभाएं आयोजित नहीं कीं और पार्टी कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर जनसम्पर्क किया और नुक्क्ड़ बैठकें कीं।
आठवें चरण में चार जिलों की 35 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 29 अप्रैल को वोट डाले जायेंगे। मतगणना 2 मई को एक साथ की जाएगी। इस बीच, समसेरगंज और जांगीपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के संबंध में जारी ताजा अधिसूचनाओं के अनुसार इन दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में 16 मई को मतदान होगा तथा चुनाव की प्रक्रिया 21 मई तक पूरी हो जाएगी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India