चेन्नई 20 अक्टूबर।तमिलनाडु के नागपटिटनम जिले में पोरियार में आज तड़के एक भवन की छत का एक हिस्सा गिर जाने की घटना में कम से कम आठ लोगों की मृत्यु हो गई और तीन गम्भीर रूप से घायल हो गए।
लगभग 65 वर्ष पुराना यह भवन तमिलनाडु राज्य परिवहन निगम का था। पुलिस ने बताया है कि मृतक और घायल सभी बस चालक और कन्डक्टर थे।डयूटी के बाद वे भवन में आराम कर रहे थे।
मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने प्रत्येक मृतक के परिवार को साढ़े सात लाख रुपये देने की घोषणा की है। उनके निकटतम सदस्य को नौकरी देने की भी घोषणा की गई है। गम्भीर रूप से घायलों को डेढ़-डेढ़ लाख रुपये और मामूली घायलों को पचास-पचास हजार रुपये दिए जाएंगे।
विपक्षी पार्टियों से जुड़े अधिकतर श्रमिक संगठनों ने आरोप लगाया है कि भवन 75 वर्ष अधिक पुराना था और उसकी मरम्मत की आवश्यकता थी,लेकिन निगम ने उदासीनता दिखाई।